बागपत, अप्रैल 7 -- क्षेत्र के गांव बदरखा की गोशाला में मृतक गोवंश का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ग्रामीणों ने गोवंश के मरने की जांच किए जाने की मांग की। हालाकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। ग्रामीणों के अनुसार शनिवार की रात बदरखा गोशाला में दो गोवंश कि मौत हो गई। इसके फोटो व वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गए जिसको देखकर ग्रामीणों व हिन्दू संगठन से जुड़े लोगों में आक्रोश फैल गया। उन्होंने मामले की जांच किए जाने की मांग की। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गौशाला में गोवंश को समय पर चारा नहीं दिया जाता। केवल दूध देने वाले गोवंश का ध्यान रखा जाता है। आए दिन गौशाला में गोवंश मर जाते है। एसडीएम मनीष यादव ने बताया कि विडियो की जांच कराई जा रही है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...