जामताड़ा, अप्रैल 28 -- गौशाला में गाय के लिए किया गुड़ दान जामताड़ा,प्रतिनिधि। सखी सहेली जामताड़ा की ओर से रविवार को चाकड़ी स्थित गौशाला में गाय के लिए गुड़ दान किया गया। वहीं शरबत पिलाया गया। इस अवसर पर सखी सहेली के अध्यक्ष निशा अग्रवाल ने बताया कि अत्यधिक गर्मी व अमावस्या को लेकर सखी सहेली के सभी सदस्य गोशाला में गाय को गुड़, शरबत पिलाया गया। कहा कि सखी सहेली कई समाजिक कार्य करती है। मौके पर स्नेहा नारानोलिया, स्वीटी नारनोलिया, बबीता नारनोलिया, रेणु पोदार, सुमन जेटिया, श्रुति नारनोलिया, दिप्ति गुटगुटिया आदि थीं। फोटो जामताड़ा 02: रविवार को चाकड़ी स्थित गौशाला में मौजूद सखी सहेली की सदस्य।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...