भदोही, नवम्बर 27 -- सुरियावां, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत सुरियावां में गुरुवार को छुट्टा मवेशी पकड़ने को विशेष अभियान चलाया गया। नगर पंचायत कर्मचारी एवं काऊ कैच की टीम द्वारा कुल एक दर्जन छुट्टा पशुओं को पकड़कर गौशाला भेजा गया। नगर में भ्रमण कर रहे सांड़ पकड़े जाने से नागरिकों ने राहत की सांस ली है। पूर्व में कई लोग छुट्टा पशुओं के हमले में घायल हो गए थे। बार-बार मिल रही शिकायत के बाद नगर पंचायत द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। चेयरमैन सुरियावां विनय चौरसिया ने बताया कि पूर्व में छुट्टा सांड के हमले से तीन-चार लोग घायल हो गए थे। पूर्व में छुट़्टा मवेशियों से हो रही परेशानी को लेकर शिकायत की गई थी। इसपर नगर पंचायत की टीम गंभीर हुई और काऊ कैच की टीम संग करीब एक दर्जन मवेशियों को विभिन्न स्थलों से पकड़कर वाहनों में लादकर गौशाला भेजा गया। उधर, छ...