हरदोई, दिसम्बर 26 -- हरदोई, संवाददाता। कोतवाली देहात क्षेत्र में गौशाला के केयरटेकर के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही एक व्यक्ति के खिलाफ गाली-गलौज और डंडों से पिटाई करने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। हरसिंहपुर गांव निवासी शैलेंद्र कुमार ने कोतवाली देहात में दी गई तहरीर में बताया कि वह गांव में स्थित गौशाला में केयरटेकर के रूप में कार्यरत है। 23 दिसंबर 2025 की शाम करीब पांच बजे वह गौशाला में बैठा था। इसी दौरान गांव का सुमित उर्फ बौरा वहां पहुंचा और गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर आरोपी ने डंडों से उसकी पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित के अनुसार, शोर मचाने पर आरोपी जान-माल की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया। घटना के बाद पीड़ित ने थाने प...