कन्नौज, नवम्बर 1 -- चपुन्ना, संवाददाता। भावलपुर चौकी क्षेत्र के जरिहापुर गांव में गौशाला के अंदर बने कमरे में केयरटेकर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। जरिहापुर गांव के गौशाला में दिनेश बाथम (50) और उनकी पत्नी जावित्री देवी केयरटेकर के रूप में काम करती है। दोनों पति-पत्नी गौशाला की देखरेख करते हैं। गुरूवार की देर रात दिनेश की घर पर पत्नी के साथ किसी बात को लेकर कुछ कहासुनी हो गई। इससे क्षुब्ध होकर वह रात में ही घर से गौशाला चला आया। यहां उसने कमरे के अंदर से बंद कर फांसी लगा ली। फांसी लगाने से पहले उसने कमरे में काफी तेज आवाजे लगाईं, जिससे आस-पड़ोस के लोग जाग गए और उन्होंने अंदर जाकर देखा, तो कमरे का गेट बंद था। जब खिडक़ी में झांक कर देखा, तो दिनेश छत के कुंडे से फांसी के फंदे पर लटका था। ...