हापुड़, जून 7 -- नगर पालिका परिषद की गौशाला का शनिवार को नोडल अधिकारी ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गोवंशों को गौशाला में मिलने वाली सुविधा के बारे में जानकारी की। डॉक्टर राजकुमार रावत ने कहा कि गौशाला में हरे चारे की व्यवस्था पूरी है। वहीं गोवंशों को पीने का पानी, पंखा सब चालू मिला। उन्होंने कहा कि कुछ चीजों में कमी पाई गई है। जिनको संबंधित अधिकारियों को सुधारने के आदेश दिए गए है। इस मौके पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ओपी मिश्रा, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अभिलाषा, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजपाल सिंह, सफाई निरीक्षक दीपक कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...