नई दिल्ली, जून 5 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गुरुवार को दिल्ली सरकार के विकास और पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा बवाना स्थित श्रीकृष्ण गौशाला पहुंचे। इस दौरान उन्होंने गौशालाओं को धार्मिक पर्यटन से जोड़ने की घोषणा की। साथ ही, पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने गौवंशों की देखरेख, स्वच्छता, पोषण और पुनर्वास की व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया। कपिल मिश्रा ने बताया कि जल्द ही गौसेवा आयोग का गठन किया जाएगा। दिल्ली सरकार ने गौशालाओं के बकाया भुगतान के रूप में पहली किस्त में 10 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं। मार्च 2025 तक के सभी लंबित बिलों का भुगतान भी शीघ्र किया जाएगा। इस दौरान मंत्री ने 'एक पेड़ अपनी मां के नाम अभियान के तहत सभी दिल्लीवासियों से पौधरोपण की अपील की। उन्होंने कहा कि पर्यावरण की रक्षा स...