फतेहपुर, अप्रैल 30 -- विजयीपुर। गौशालाओं के हिस्से में दर्ज भूमि पर उत्तम हरा चारा की बुआई की तैयारी शुरू कर दी गई है। पशु चिकित्सक व बीडीओं ने गौशाला का निरीक्षण कर चिंहित भूमि पर जुताई के साथ बुआई शुरू करा दी है। साथ ही संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए है। मंगलवार को क्षेत्र की कान्हा कालिंदी गौशाला, हरदासपुर गढ़ा यमुनोत्री गौशाला, मडौली की मां अंजनी गौशाला, अंजना भैरव, मुन्नू बाबा गौशाला मझटेनी सहित तमाम गौशालाओं का बीडीओ रत्नाकर त्रिपाठी, पशु चिकित्सक डॉ देवेन्द्र सिंह, डॉ प्रदीप सिंह निरीक्षण करने को पहुंचे। जहां पर सभी गौशाला को सम्बद्ध भूमि के मौजूदा हालातों को जाना। गौशालाओं की जमीनों पर नेपियर घास व हरे चारा की बुआई के लिए जुताई व बुआई का काम शुरू करा दिया गया है। जिम्मेदारों ने बताया कि खुद से नेपियर घास लगाने व हरे चारा की ...