हल्द्वानी, नवम्बर 7 -- हल्द्वानी। गौला में खनन शुरू हो गया है। शुक्रवार को गौला के गोरापड़ाव गेट को खनन के लिए खोला गया। वहीं नंधौर नदी में खनन के लिए कड़ापानी प्रथम गेट को खोला गया है। वन निगम के डीएलएम धीरेश बिष्ट ने बताया कि गोरा पड़ाव खनन गेट के बाद अन्य गेटों को भी एक एक कर खोला जाएगा। वहीं नंधौर के कड़ापानी प्रथम गेट के बाद अन्य गेटों को खोला जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...