हल्द्वानी, जनवरी 29 -- हल्द्वानी। गौला में इस सत्र में खनन का लक्ष्य 39.54 लाख घन मीटर तय हो गया है। वन निगम को चार माह में इस लक्ष्य को प्राप्त करना होगा। इधर खनन के लिए वाहनों की संख्या बहुत कम होने से वन निगम की चिंता बढ़ गई है। भारतीय जल एवं मृदा संरक्षण संस्थान की टीम ने खनन लक्ष्य को लेकर कुछ समय पूर्व गौला का सर्वे कर वन निगम को खनन लक्ष्य की रिपोर्ट सौंप दी है। इस सत्र में यानी 31 मई तक गौला से 39.54 लाख घन मीटर आरबीएम (रेता बजरी) निकालना होगा। खनन लक्ष्य प्राप्त करने को वन निगम के पास मात्र चार माह बचे हैं। इधर गौला के सभी 11 खनन गेटों से मात्र 1500 वाहन खनन को पहुंच रहे हैं। गौला गेटों में खनन के लिए शेष रजिस्टर वाहन करीब 6000 वाहन खड़े हैं। जिसके चलते वन निगम की चिंता बढ़ गई है। हालांकि निगम अधिकारियों का कहना है कि समय से लक्ष...