हल्द्वानी, अप्रैल 24 -- - गर्मी के असर से केवल जलस्रोतों का पानी होने से नदी हुई साफ हल्द्वानी। गर्मी से राहत पाने के लिए गौला नदी के तट पर जाने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। छह माह बाद नदी का पानी फिर से प्रदूषण मुक्त हो गया है। बरसात के दौरान नदी में खतरनाक बैक्टीरिया मिलने से पानी पीने के साथ ही नहाने लायक भी नहीं रहा था। वहीं अब नदी का पानी पीने और नहाने के लिए सुरक्षित पाया गया है। हल्द्वानी की लाइफ लाइन गौला नदी का पानी बरसात के बाद की गई जांच में दूषित मिला था। पानी के सौ एमएम घनत्व में 5.1 एमपीएन बैक्टीरिया की मात्रा मिली थी। पानी का टर्बिडिटी (मटमैला), टीडीएस और पीएच लेबल भी मानकों से कई गुना अधिक मिला था। वहीं अब अप्रैल में नदी के पानी की जल संस्थान की लैब में की गई जांच में पानी प्रदूषण मुक्त मिला है। बैक्टीरिया की मात्रा शून...