हल्द्वानी, मई 2 -- हल्द्वानी। मुख्य संवाददाता चोरगलिया रोड पर रेलवे क्रासिंग से गौलापुल को जोड़ने वाली क्षतिग्रस्त सड़क से गिरकर अधेड़ की मौत के बाद प्रशासन जागा है। शुक्रवार को आयुक्त कुमाऊं के नेतृत्व में विधायक, सिंचाई, लोनिवि, एनएचएआई, रेलवे व वन विभाग के अधिकारियों ने गौलापुल व क्षतिग्रस्त मार्ग का निरीक्षण किया। आयुक्त ने अधिकारियों को मानसून से पहले सुरक्षा का सारे कार्य पूरने करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एनएचएआई के प्रोजेक्ट मैनेजर व सक्षम अधिकारी के नहीं पहुंचने पर आयुक्त ने स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिए। गौला पुल पर बाढ़ सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एनएचएआई की ओर से चेकडैम व एप्रोच सुरक्षा दीवार का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिस पर सिंचाई विभाग ने आपत्ति दर्ज की है। सिंचाई विभाग का कहना है कि चेकडैम बनने से जलधा...