हल्द्वानी, अक्टूबर 8 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। हल्द्वानी के गौलापार स्थित एक होटल में आकर कुछ युवकों ने होटल मैनेजर व स्टाफ के एक कर्मी को बेल्ट से खूब पीटा। मैनेजर के सिर पर एक युवक ने हाथ के कड़े से वार कर दिया। जिससे मैनेजर का सिर फूट गया और खूब बहने लगा। लहूलुहान हालत में उसे अस्पताल लाए। मैनेजर ने काठगोदाम पुलिस को तहरीर दी है। घटना मंगलवार देर रात की है। गौलापार के एक होटल में थार में सवार होकर चार युवक आए। उन्होंने होटल के मैनेजर रमेश चंद्र से कमरा देने को कहा। मैनेजर का आरोप है कि चारों जुआ खेलने के लिए कमरा मांग रहे थे, इसलिए उन्होंने मना कर दिया। इससे वह गुस्से में आ गए और मारपीट कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...