हल्द्वानी, दिसम्बर 17 -- हल्द्वानी। गौलापार क्षेत्र में बुधवार को सुबह से शाम तक हुई बिजली कटौती ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी। सुबह दस बजे से गायब हुई सप्लाई देर शाम साढ़े छह बजे दोबारा शुरू हो सकी। वहीं रानीबाग बिजलीघर से सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक आपूर्ति बाधित रही। बिजली के ट्रांसफार्मर बदले जाने से गौलापार क्षेत्र में दिन भर बिजली की आपूर्ति ठप रही। इससे क्षेत्र में ट्यूबवेल का संचालन ठप होने से पेयजल संकट भी बना रहा। वहीं रानीबाग बिजलीघर से जुड़े क्षेत्रों में लाइन मेंटेनेंस का काम किए जाने से दिक्कत बनी रही। ऊर्जा निगम के उपखंड अधिकारी यूके भाष्कर ने बताया कि गौलापार में लो वोल्टेज के समाधान के लिए ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाई जा रही है। कोहरे के कारण काम में देरी होने से आपूर्ति प्रभावित रही। काम पूरा होते ही सप्लाई शुरू कर द...