धनबाद, अगस्त 24 -- गोविंदपुर, प्रतिनिधि। टुंडी रोड निवासी समाजसेवी गौर चन्द्र रूज उर्फ भम्बल रूज का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया। अंतिम संस्कार गोविंदपुर खुदिया श्मशान घाट पर हुआ। शनिवार को उनका निधन हो गया था। वह 74 वर्ष के थे। वह अपने पीछे पत्नी पुष्पा रूज एवं चार पुत्र चंदन रूज, चितरंजन रूज, भवेश रूज तथा हिरणमय रूज समेत पोते-पोतियों से भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। मुखाग्नि जेष्ठ पुत्र चंदन रूज ने दी। अंतिम संस्कार में हार्दिक ठक्कर, राजू तायल, मोती लाल बंसल, रमेश रूज, धीरज शर्मा, सोमनाथ चटर्जी, विजय रूज आदि एक सौ से भी अधिक लोगों ने भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...