वाराणसी, नवम्बर 24 -- मिर्जामुराद (वाराणसी)। नलकूप के पंप में तकनीकी खराबी आने से गौर गांव में दो दिनों से पेयजल आपूर्ति बाधित है। इससे ग्रामीणों को परेशानी उठानी पड़ रही है। लोग साइकिल, रिक्शा और ट्राली से पानी ढोने को विवश हैं। ग्राम समूह पेयजल योजना के तहत 1978 में दो नलकूप पंप और पानी की टंकियां स्थापित की गई थीं। भूमिगत पाइप लाइन से गौर सहित मिर्जामुराद कस्बे में जलापूर्ति होती है। मोटर खराब होने से पेयजल व्यवस्था ठप हो गई है। व्यापार मंडल अध्यक्ष उपेंद्र सिंह पिंटू, गौरव गुप्ता, अजीत यादव, सनोज मोदनवाल, सदरू शाह, सदन और विनोद सोनकर ने शीघ्र समाधान की मांग की। अवर अभियंता (एई) अभिमन्यु ने बताया कि पंप की खराबी को ठीक करने का कार्य जारी है। जल्द ही आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...