चंदौली, जनवरी 10 -- पीडीडीयूनगर। गौरैया बचाओ अभियान के अंतर्गत शनिवार को वी वंडर फाउंडेशन की ओर से पीडीडीयू नगर में ओपन माइक का आयोजन किया गयाl इस कार्यक्रम में विभिन्न वर्ग के लोगों ने गौरैया एवं पर्यावरण संरक्षण के संदर्भ में विभिन्न प्रकार की कहानी, शायरी एवं गीतों के माध्यम से बचाने का संदेश दिया। इस दौरान संस्था के अध्यक्ष गोपाल कुमार ने बताया कि नगर के इस कार्यक्रम के माध्यम से 20 मार्च विश्व गौरैया दिवस कार्यक्रम में प्रतिभावान बच्चों की प्रस्तुति की जाएगी। इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉक्टर अनिल यादव, सेवेन डेज फाउंडेशन की संस्थापिका कोमल गुप्ता, संस्था के सदस्य शुभम, आसिफ, संस्कार आदि लोग मौजूद रहे l

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...