चंदौली, जनवरी 25 -- पड़ाव, हिन्दुस्तान संवाद। पड़ाव स्थित दीनदयाल संग्रहालय परिसर में गणतंत्र दिवस के पूर्व संध्या पर बच्चों ने गौरैया को बचाने का संकल्प लिया। वीवंडर फाउंडेशन की ओर से गौरैया बचाओ अभियान के तहत गौरैया एवं पर्यावरण संरक्षण के संदर्भ में विभिन्न प्रकार की कहानी, शायरी एवं गीतों की प्रस्तुति बच्चों दी l संस्था अध्यक्ष गोपाल कुमार ने यह बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से कुछ टैलेंटेड बच्चों को खोजकर आने वाले 20 मार्च विश्व गौरैया दिवस कार्यक्रम में प्रस्तुति कराने के साथ पुरस्कृत किया जाएगा। वही गोपाल कुमार के अगुवाई दर्जनों लोगों ने गौरेया संरक्षण को लेकर शपथ ली। वही अपने घरों और घर के बालकनी में गौरैया के लिए दाना और पानी रखने के लिए आह्वान किया l इस दौरान मुख्य अतिथि पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष राणाप्रताप सिंह, दिवाकर यादव, चंद...