हल्द्वानी, दिसम्बर 28 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता खेल विभाग की ओर रविवार को हल्द्वानी स्टेडियम में ओपन पुरुष एवं महिला अनुसूचित जनजाति एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें 42 पुरुष एवं 11 महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया। शुभारंभ डीएसओ डॉ. निर्मला पंत ने किया और विजेताओं को उप निदेशक खेल रसिका सिद्धीकी ने पुरस्कार वितरित किए। 100 मीटर दौड़ पुरुष वर्ग में हरीश मर्तोलिया प्रथम, सुरेश द्वितीय एवं गोविंद तृतीय रहे। महिला वर्ग में गौरी मर्तोलिया ने स्वर्ण, वैष्णवी मर्तोलिया ने रजत और मीतीषा पटियाल ने कांस्य पदक जीता। 200 मीटर एवं 400 मीटर पुरुष में काव्य पांगती ने प्रथम स्थान हासिल किया। 800 मीटर में विनोद सिंह विजेता बने। रिले रेस में कार्तिक सिंह कोरंगा की टीम प्रथम रही। गोला फेंक में विनोद सिंह, डिस्कस थ्रो पुरुष में शौर्य निखुर्पा...