देवरिया, मई 2 -- देवरिया, निज संवाददाता: गरीब बेटी की शादी कराने व मदनपुर थाने से स्थानान्तरण के बाद हुई विदाई में घोड़ा, ढोल-तासा के साथ विदाई कराने वाले गौरीबाजार के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह को एसपी विक्रांत वीर ने गुरुवार को अपराध शाखा भेज दिया। इनकी जगह नंदा प्रसाद को यहां का प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा मदनपुर थाने में तैनात वरिष्ठ उप निरीक्षक हवलदार राम को सुरौली थाने की कमान सौंपी गई है। एक पखवारा पूर्व एसपी विक्रांत वीर का तबादला एक्सप्रेस चला और मदनपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह को प्रभारी निरीक्षक गौरीबाजार बना दिया गया। 17 अप्रैल को विनोद कुमार सिंह की विदाई मदनपुर थाने से गौरीबाजार के लिए हुई। विदाई ऐतिहासिक रही। घोड़ा, ढोल-तासा के साथ उनकी विदाई हुई और वह पैदल ही कस्बा का भ्रमण कर निकले। गौरीबाजार ...