बागपत, दिसम्बर 17 -- बागपत। बागपत कोतवाली क्षेत्र के गौरीपुर गांव में बुधवार को जयकुमार कश्यप के आवास पर इंडिया एलायंस की धन्यवाद सभा का आयोजन हुआ। जिसमें समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य एवं मुख्य सचेतक किरणपाल कश्यप और कांग्रेस के जिला अध्यक्ष लव कश्यप ने नुक्कड़ सभा को संबोधित किया। उन्होंने अति पिछड़े समाज से इंडिया एलायंस को मजबूत करने का आह्वान करते हुए उत्तर प्रदेश में इंडिया एलायंस की सरकार बनाने की अपील की। सभा में सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष बिल्लू प्रधान, पूर्व जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग डॉ. अशोक कश्यप, कांग्रेस जिला सचिव पवन कश्यप, कांग्रेस जिला सचिव अरविंद कश्यप आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...