पटना, जून 28 -- गौरीचक के लहलादपुर गांव में अपने दादा के पेंशन के रुपये के लिए दो सहोदर भाइयों में मारपीट हो गई। इसके बाद गुस्से में आकर स्व. त्रिपुरारी प्रसाद के पुत्र बोलबम प्रसाद ने अपने सगे भाई पवन कुमार को गोली मार दी। पवन को गोली पीठ में लगी है। उसे इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। लहलादपुर गांव निवासी जगनारायण प्रसाद शिक्षक के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। उनके पोता पेंशन के रुपये को लेकर अक्सर मारपीट करते रहते हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि जख्मी की पत्नी के बयान पर केस दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है। घटना के बाद से आरोपित फरार है। उनकी तलाश में छापेमारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...