दरभंगा, जुलाई 21 -- बिरौल। कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के गौरा गांव से पुलिस ने गत शनिवार की रात रेप के आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तार आरोपित 20 वर्षीय पुत्र मो. फिरदौस है। यह गिरफ्तारी एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी के नेतृत्व में की गई छापेमारी के दौरान हुई है। थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह ने रविवार को प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि इसी माह के सात जुलाई को फिरदौस बिरौल थाना क्षेत्र के अपने एक रिश्तेदार के घर गया हुआ था। इस दौरान एक नाबालिग लड़की को जबरन पकड़कर रिश्तेदार के घर में ले जाकर रेप किया था और घर में बाहर से ताला मारकर फरार हो गया था। लड़की के हल्ला करने पर जब परिजन घर पहुंचे तो उन लोगों के साथ भी मारपीट की। इसकी जानकारी जब 112 पुलिस टीम को मिली तो पुलिस ने लड़की को उसके घर से बरामद कर परिजनों के...