प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 3 -- गौरा। सोमवार को गौरा ब्लॉक सभागार में रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के सभी बीएलओ का प्रशिक्षण संपन्न हुआ। चार नवंबर से 4 दिसंबर तक भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष प्रगाढ पुनरीक्षण एसआईआर के तहत बीएलओ की ओर से मतदाताओं के घर-घर जाकर फॉर्म भरा जाएगा। इसके लिए प्रशिक्षण में सभी बीएलओ को जानकारियां दी गई। प्रशिक्षक सुपरवाइजर सुशील द्विवेदी, कुलदीप श्रीवास्तव ने प्रशिक्षण में सभी बीएलओ को फॉर्म भरने के तरीके बताएं। इस प्रशिक्षण में गौरा शिवगढ़ सहित रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बीएलओ, सुपरवाइजर मौजूद रहे। खंड विकास अधिकारी गौरा धर्मेंद्र प्रताप सिंह, खंड विकास अधिकारी शिवगढ़ संजय नारायण झा, सीडीपीओ गौरा शाहिना महमूद भी मौजूद रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...