बोकारो, जुलाई 16 -- फुसरो, प्रतिनिधि। ऐसे तो बेरमो कोयलांचल का ह्रदय स्थल फुसरो बाजार होने के कारण यहां ज्यादातर लोग व्यवसायी हैं। और आगे की पीढ़ी भी ज्यादातर उच्च शिक्षा की जगह व्यवसायिक शिक्षा को ही प्राथमिकता दे रही है। खासकर मारवाड़ी समाज में तो व्यवसाय व व्यवसायिक शिक्षा का बोलबाला है। परंतु इन बातों को दरकिनार करते हुए नया रोड ब्लाक कॉलोनी निवासी व्यवसायी राजेंद्र प्रसाद मित्तल एवं गृहिणी कमला मित्तल के पुत्र गौरव अग्रवाल ने रांची विश्व विद्यालय से पीएचडी की उपाधि प्राप्त करके अपने समाज व परिवारजनों का गौरव बढ़ाया। गौरव ने भूमि राजस्व और राज्य सरकार की अन्य आय के स्रोतों पर एक अध्ययन: झारखंड विशेष संदर्भ के साथ पर शोध कर यह उपाधि हासिल की। गौरव ने इसका श्रेय अपने परिवार व समाज को दिया। वहीं इनके बड़े भाई सह युवा व्यवसायी रोहित मित्त...