मेरठ, अप्रैल 29 -- मेरठ। संवाददाता गांधी बाग मैदान में खेले जा रहे गौरय्या चैलेंजर ट्रॉफी के मैच में सोमवार को एसजी कैंट ने ट्रॉफी अपने नाम कर ली। एसजी कैंट ने टास जीतकर फिल्डिंग का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी ब्राइड स्टार की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए। एसजी कैंट ने पांच विकेट के नुकसान पर जीत दर्ज कर ली। मुख्य अतिथि रोहित जाखड़ ने पुरस्कार वितरण किया। मैन आफ द सीरीज सत्यम सांगू, बेस्ट बेस्टमैन ओशो सिंघल और बेस्ट बालर गर्वित अग्रवाल रहे। राकेश मिश्रा, एयाज अहमद, दीपक शर्मा, रजी सोमानी, सचिन गुप्ता, तनकीब अख्तर आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...