गाज़ियाबाद, मई 10 -- मुरादनगर। गौरक्षा दल के जिला उपाध्यक्ष को पाकिस्तान के नंबर से धमकी मिली। पीड़ित ने मुरादनगर थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। न्यू डिफेंस कॉलोनी निवासी गुलशन राजपुत ने बताया कि कई दिन से पाकिस्तान के मोबाइल नंबर से मेरे पास फोन आ रहे हैं। फोन करने वाला मेरा पता पूछता और अभद्रता करता है। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जाएगी। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...