सीवान, अगस्त 7 -- भगवानपुर हाट, एसं। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में शुक्रवार को होने वाले गौमाला पूजा को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। इसे लेकर चक्रवृद्धि बुधवार को श्रद्धालुओं ने काली माता स्थान की रंगाई-पोताई शुरू कर दी। साथ हीं वहां जल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए खराब पड़े चापाकल की मरम्मत भी की गई। इसमें हिन्दू व मुस्लिम समुदाय के युवकों ने मिलकर एक साथ सेवा कार्यों में भाग लिया। पूजा के लिए काली मां की स्थान की सजावट से लेकर सफाई और पानी की व्यवस्था तक सभी कार्यों में दोनों समुदायों के युवाओं की भागीदारी ने आपसी सौहार्द की मिसाल पेश की। बिना किसी भेदभाव के सभी युवाओं ने स्वेच्छा से माता स्थान की सेवा की। इससे गांव में सामाजिक समरसता और भाईचारा देखने को मिला। एक ग्रामीण चंदन कुमार ने कहा कि यह आपसी सौहार्द हीं इस गांव की पह...