पटना, जून 21 -- गौमाता को राष्ट्र माता घोषित करने की मांग की गई है। महावीर मंदिर, ज्योतिष पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज की ओर से स्थापित गौ ध्वज के क्रम में शनिवार को शंकराचार्य जी के मीडिया प्रभारी शैलेन्द्र योगिराज सरकार ने केंद्र सरकार से गौमाता को राष्ट्र माता घोषित करने की मांग की। जगद्गुरु शंकराचार्य जी चाहते हैं कि देश में गौ माता की रक्षा के लिए सबसे पहले गौमाता को पशु की सूची से निकाले और केन्द्रीय कानून बनाते हुए गौ माता को राष्ट्रमाता घोषित किया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...