हाथरस, अगस्त 20 -- गौमाता की सेवा के लिए आगे आये लोग -(A) गौमाता की सेवा के लिए आगे आये लोग जन्माष्टमी पर एक संकल्प ट्रस्ट द्वारा की गई गौ सेवा हाथरस। जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर एक संकल्प ट्रस्ट की ओर से विशेष गौ सेवा का आयोजन किया गया। इस दौरान गौमाता को फल, दलिया, हरा चारा आदि की व्यवस्था कर उनके प्रति सेवा भाव प्रकट किया गया। कार्यक्रम में ट्रस्ट के ट्रस्टी अरविंद कुमार, जनरल सेक्रेटरी पंकज शर्मा, गौसेवक कृष्णा, लव चौधरी सहित कई सेवाभावी लोग उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर गौ सेवा का संकल्प दोहराया और गौमाता की भलाई के लिए शासन-प्रशासन से भी उचित प्रबंधन की अपील की। ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने कहा कि गौ सेवा ही सच्ची सेवा है और यह कार्य तभी सफल होगा जब समाज और प्रशासन मिलकर गौमाता की देखभाल व संरक्षण के लिए आगे आए।जिले में गौमाताओं की हालत बेहद...