बगहा, सितम्बर 8 -- जमुनिया, एक संवाददाता। गौनाहा प्रखंड की धमौरा पंचायत के लक्ष्मीपुर फॉर्म के पास रविवार की शाम बाघ ने तीन बकरियों को मार डाला। वहीं उसके हमले में एक बकरी बुरी तरह घायल हो गई। बाघ की दहाड़ सुन व बकरियों को दबोचता देख भागमनी देवी, जूली कुमारी, सुरांजी कुमारी, प्रांती देवी व उषा देवी समेत अन्य महिलाएं वहां से उल्टे पैर भागीं। ये सभी गन्न के खेत के किनारे बकरी चरा रही थी। फॉरेस्टर रुपा सिंह ने बताया कि बाघ के हमले की सूचना पर वनकर्मियों को जांच के लिए भेजा गया है। आवेदन मिलते ही प्रभावित पशुपालक को मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। चरवाहा चिंता देवी ने बताया कि हमलोग बकरी चरा रहे थे। इसी दौरान गन्ने के खेत से बाघ निकला और एक के बाद एक चार बकरियों को दबोच लिया। तीन बकरी वहीं ढेर हो गई। चौथी बाघ की पकड़ से छूट गई। तीन...