भागलपुर, जनवरी 28 -- गौथल्स पब्लिक स्कूल पीरपैंती प्रांगण में 76वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम विद्यालय के चेयरमैन डॉ. आदित्य कुमार सिंह, सचिव डॉ. प्रतिमा सिंह ने संयुक्त रूप से बच्चों के पैरेड की सलामी ली और राष्ट्र ध्वज फहराकर सलामी दी। जबकि प्राचार्य एनपी शाह और सचिव ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह दिवस हम भारतीयों के दृढ़ निश्चय और एकता का प्रतीक है। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक और शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...