बरेली, जून 27 -- बरेली विकास प्राधिकरण ने गो तस्कर जुबैर उर्फ पाया के तीन मंजिला होटल, मकान बुधवार को जमींदोज कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि मकान के भूतल पर होटल संचालित हो रहा था। चार बार प्राधिकरण ने नोटिस दिए लेकिन अवैध भवन को तोड़ा नहीं गया। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौराना कई थानों की पुलिस, पीएसी और प्रवर्तन दल के लोग शामिल रहे। सेटेलाइट श्यामगंज रोड पर सूफीटोला में जुबैर का आशियाना बना था। बुधवार को बीडीए के संयुक्त सचिव दीपक कुमार, एक्सईएन योगेंद्र कुमार, एई अनिल कुमार, रमन अग्रवाल समेत तमाम अधिकारी, प्रर्वतन दल भारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे। मकान ध्वस्त कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...