गाजीपुर, मई 24 -- सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के गैबिपुर स्थित गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी में शुक्रवार को लखनऊ स्थित केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी स्मृति 5वीं राज्य स्तरीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता में पदक विजेता खिलाड़ियों को वापस आने पर जोरदार स्वागत किया गया। जनपद के खिलाड़ियों ने छह स्वर्ण पदक संग कुल नौ मेडल जीता था। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी स्मृति 5वीं राज्य स्तरीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता में गौतम स्पोर्ट्स अकादमी गैबिपुर के खिलाड़ियों ने 6 स्वर्ण सहित कुल 9 पदक जीतकर जनपद का मान बढ़ाया था। शुक्रवार को एकेडमी के सभागार में सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को अंगवस्त्र और मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। टीम कोच विशाल कुमार ने बताया कि सब जूनियर बालकों के 32किग्रा में यश प्रजा...