हजारीबाग, जनवरी 27 -- हजारीबाग। गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय मुकुंदगंज, हजारीबाग में गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि महाविद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुमित्रा देवी ने झंडोत्तोलन किया। उन्होंने प्रशिक्षुओं को भारतीय संविधान का पाठ पढ़ाया। कहा कि देश के विकास में संविधान की अहम भूमिका है। किसी भी राष्ट्र को आगे बढ़ाने में संविधान अनिवार्य है। उन्होंने प्रशिक्षुओं को अनुशासन में रहने की शिक्षा दी और कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त कर देश के नवनिर्माण में अपना योगदान दें। विशिष्ट अतिथि विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग से सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ बीके झा ने नया तंत्र, संविधान के मंत्र के साथ भारतीय लोकतंत्र को सुदृढ़ करें। मंच संचालन और धन्यवाद ज्ञापन सहायक प्राध्यापिका कुमारी अंजलि ने किया। मौके पर सचिव मिथिलेश मिश्र, प्राचार्या डॉ ...