नई दिल्ली, अगस्त 6 -- इंडिया वर्सेस इंग्लैंड पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही। भारत ने आखिरी मैच में 6 रनों से रोमांचक जीत हासिल कर इंग्लैंड की सीरीज जीतने की उम्मीदों पर पानी फेरा। भारतीय कप्तान शुभमन गिल और इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक को प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड से नवाजा गया। बता दें कि इंग्लैंड में दो प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड दिए जाते हैं और विजेताओं का चयन विपक्षी टीम के कोच द्वारा किया जाता है। इंग्लैंड के हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम ने जहां गिल के नाम पर मुहर लगाई वहीं भारत के हेड कोच गौतम गंभीर ने ब्रूक को चुना। हालांकि, गंभीर के फैसले से ब्रूक खुश नहीं हैं। ब्रूक ने गंभीर के फैसले से असहमति जताते हुए कहा कि जो रूट इस अवॉर्ड के हकदार थे क्योंकि उन्होंने मुझसे ज्यादा रन बनाए। ब्रुक ने बीबीसी स्पोर्ट से कहा, ''मैंने रूट...