नई दिल्ली, फरवरी 11 -- टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को लगातार आलोचनाओं का शिकार होना पड़ रहा है। दो लगातार टेस्ट सीरीज हारने के बाद वे टी20 और वनडे सीरीज जीत चुके हैं, लेकिन उनके फैसले पूर्व क्रिकेटरों को अखर रहे हैं। पूर्व तेज गेंदबाज और 2011 वर्ल्ड कप टीम में उनके साथी रहे जहीर खान ने कहा है कि आप टीम में असुरक्षा की भावना पैदा कर रहे हैं। इससे आपको ही नुकसान होगा। गंभीर की कोचिंग स्टाइल व्हाइट बॉल में कुछ ऐसी है कि सिर्फ ओपनर ही फिक्स हैं, बाकी सभी के लिए बैटिंग ऑर्डर फ्लेक्सिबल है। टी20 सीरीज में हमने देखा कि संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा के अलावा किसी का बैटिंग ऑर्डर फिक्स नहीं था और अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले वनडे सीरीज में हम देख रहे हैं। दो मैचों में दो अलग-अलग ओपनिंग जोड़ी देखने को मिलीं और नंबर तीन के बल्लेबाज भी बदले-बदले...