लखनऊ, सितम्बर 21 -- राज्य स्तरीय एक्वाथलॉन चैंपियनशिप लखनऊ, संवाददाता। उत्तर प्रदेश ट्रायथलॉन एसोसिएशन की देखेरख में कानपुर रोड स्थित स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) सेंटर में आयोजित की गई राज्य स्तरीय एक्वाथलॉन चैंपियनशिप में दमदार प्रदर्शन करते हुए गौतमबुद्ध नगर टीम ने टीम चैंपियनशिप पर कब्जा कर लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश स्विमिंग के निदेशक रविन कपूर ने विजेता टीम को सम्मानित किया। इस मौके पर यूपी ट्रायथलॉन एसोसिएशन के सचिव संदीप मिश्रा सहित जितेंद्र सोनकर, सचिन त्रिपाठी, अशुतोष त्रिपाठी, रविंद्र सोनकर एवं नीरज मिश्रा मौजूद रहे। एसोसिएशन के सचिव संदीप मिश्रा के अनुसार इस चैंपियनशिप में दमदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर दम दिखायेंगे। उत्तर प्रदेश टीम आगामी 10 से 12 अक्तूबर को भोपाल में होने वाली राष्ट्री...