हल्द्वानी, सितम्बर 19 -- हल्द्वानी। वार्ड-59 गौजाजाली के निवासियों ने टूटी पुलिया ठीक करने की मांग की है। शुक्रवार को पार्षद रईस अहमद वारसी के नेतृत्व में सहायक नगर आयुक्त को सौंपे ज्ञापन में कहा कि चौधरी कालोनी में दो, जोशी विहार में तीन और हिमालय स्कूल के पास दो पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई हैं। जिससे स्थानीय निवासियों को आवाजाही मे दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने खतरा बना हुआ है। मांग की गई जल्द इनका सुधारीकरण कर समस्या का समाधान किया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...