चमोली, सितम्बर 11 -- प्रधानमंत्री के आपदा प्रभावित क्षेत्रों के हवाई सर्वेक्षण को ध्यान में रखते हुए पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग अमित सैनी व पुलिस उपाधीक्षक चमोली मदन सिंह बिष्ट ने गौचर हवाई पट्टी का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान नियुक्त पुलिस बल को ब्रीफ करते हुए सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सतर्क, प्रभावी और समन्वित बनाने के दिशा-निर्देश प्रदान किए। कहा कि हवाई पट्टी एवं आसपास के क्षेत्रों में बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की मदद से सघन चेकिंग कराई जा रही है। अधिकारियों एवं जवानों को निर्देशित किया गया कि वे निर्धारित समय से पूर्व ड्यूटी स्थल पर पहुंचकर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें। ड्यूटी स्थल के आसपास संदिग्ध गतिविधियों और व्यक्तियों पर गहन निगरानी रखी जाए। सुरक्षा प्रबंधन में शामिल सभी अधिकारियों...