मुजफ्फर नगर, मई 30 -- खालापार थाना पुलिस ने गौकशों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की है। पुलिस ने रात्रि में गैंगस्टर में निरुद्व एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरोह पर जनपद व शामली में गौकशी के कई अपराधिक मामले दर्ज है। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने गिरोह में शामिल सभी 12 बदमाशों पर गैंगस्टर की कार्रवाई के आदेश खालापार थाना पुलिस को दिए थे। खालापार थाना प्रभारी महावीर सिंह चौहान ने बताया कि गिरोह में शामिल सात बदमाशों पर पुलिस पूर्व में गैंगस्टर की कार्रवाई कर चुकी है। अब गैंग लीडर मंसाद उर्फ सोनू, शादाब उर्फ चिडा, रिजवान उर्फ रिज्जू निवासीगण लीकडा पट्टी सुजडू थाना खालापार, विसार निवासी मोहल्ला सरवट सैफी कालोनी थाना सिविल लाइंस व इकरार उर्फ कालिया कुरैशी उमर निवासी गहराबाग मोहल्ला खालापार के खिलाफ गैंगस्टर की रिपोर्ट दर्ज की गयी है। इनमें ...