गाजीपुर, जुलाई 7 -- गाजीपुर, संवाददाता। उत्तर प्रदेश गोसेवा आयोग के सदस्य सदस्य रमाकांत उपाध्याय रविवार को गोशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण करने के लिए मिली कमियों को दुरुस्त करने के लिए निर्देश दिया। कहा कि इसमें लापरवाही नहीं बरती जाय। विकास खण्ड मरदह क्षेत्र के कंसहरी गौशाला एंव विकास खण्ड सदर के आरटीआई गौशाला का स्थलीय निरीक्षण किया। आरटीआई स्थित गौशाला में गोवंश का पूजा करते हुए माल्यार्पण कर गुड खिलाया। साथ ही गौशाला में पौधारोपण भी किया। उन्होने संबंधित अधिकारियों से पशुओ को दिये जाने वाला हरा चारा, पानी, चोकर, चुन्नी, भूसा, गुड, नमक एवं समय समय पर कराये जाने वाले टीकाकरण की जानकारी ली। इसके साथ ही अधिकारियों को सरकार द्वारा अनुमन्य की जा रही धनराशि के सापेक्ष दिये जाने वाले खाद्य समाग्री की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए निर्देश...