वाराणसी, अक्टूबर 29 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। गोपाष्टमी पर बुधवार को काशी की गोशालाओं से घरों तक में गाय का पूजन किया गया। धर्मसम्राट स्वामी करपात्रीजी महाराज की तपस्थली धर्मसंघ, रमना स्थित वीतरागानंद कुटिया में विधान पूर्वक गोपूजन हुआ। वहीं घरों में पाली गई गायों को सजाकर तिलक लगाया गया और धनिया-गुड़ का विशेष भोग अर्पित किया गया। धर्मसंघ प्रांगण में विविध आयोजन हुए। स्वामी करपात्री आदर्श गौशाला में प्रातः 11 वैदिक ब्राह्मणों एवं 111 बटुकों ने शुक्ल यजुर्वेद की ऋचाओं के घोष के बीच धर्मसंघ महामंत्री पं. जगजीतन पांडेय ने षोडषोपचार विधि से गो-पूजन किया। गौशाला में सैकड़ों की संख्या में रह रहीं देसी गाय, गंगातीरी, गीर, साहीवाल गायों को प्रातःकाल पंचगव्य और पंचामृत स्नान कराया गया। उनका रेशमी वस्त्र, मुकुट आभूषण आदि से शृंगार किया गया था। पूज...