कौशाम्बी, जुलाई 20 -- गोवध की एक घटना में नामजद आरोपी के खिलाफ अदालत ने गैरजमानती वारंट जारी किया। इसके बाद रविवार की सुबह पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। लिखापढ़ी कर आरोपी को न्यायालय में पेश कर दिया गया है। मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के समदा निवासी इलियास पुत्र इकलाख के खिलाफ वर्ष 2019 में गो वध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था। विभिन्न कारणों से अभी हाल ही में अदालत ने उसके विरुद्ध गैरजमानती वारंट जारी कर दिया। इसी के बाद से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। संभावित ठिकानों पर लगातार छापामारी जारी थी। पुलिस ने रिश्तेदारियों में भी कई बार दबिश दी थी। रविवार की सुबह इंस्पेक्टर संजय तिवारी को सूचना मिली कि आरोपी गांव आया हुआ है और जल्द कहीं भागने की फिराक में है। इससे पहले ही दबिश देकर उसे दबोच लिया गया। कोतवाल ने बताया कि आरोपी को संबंधित क...