गुमला, मई 3 -- पालकोट प्रतिनिधि। जिले के पालकोट पुलिस ने अवैध गो वंशीय तीन पशु तस्कर को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया। पुलिस ने तस्करों के पास से तीन गाय व पशु तस्करी में इस्तेमाल की जा रही ऑटो को जब्त कर लिया है। गिरफ्ता में आई मुस्लिम खान और सरवर बॉक्स दोनो ग्राम फोरी टोटो गुमला व ऑटो चालक जनकु नायक बघिमा शामिल है । जानकारी के मुताबिक इन लोगो को गुरुवार को बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों ने सेमरा जंगल के पास पकड़ा था। इसके बाद पशु परिवहन से संबंधित कागजात मांगने पर तस्कर कागजात नही दिखा पाए। तभी इसकी सूचना पालकोट पुलिस को दिया गया। पुलिस मौके पर पहुंचकर तीनों पशु तस्करों समेत तीन गाय व ऑटो को जब्त कर पालकोट लाया व बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद के द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल शुक्रवार को भेज दिया गया। ...