पूर्णिया, सितम्बर 17 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज का बिहार राज्य में सनातन की मूल वेदलक्षणा गो माता को राष्ट्र माता की प्रतिष्ठा अभियान के अंतर्गत गो माता संकल्प यात्रा का शुभागमन पूर्णिया के पावन भूमि पर 17 सितम्बर की संध्या हो रही है। नगर भ्रमण के बाद रात्रि विश्राम मरंगा पूर्णिया स्थित द ग्रैंड 13 रिसोर्ट में होगा। इसी स्थल पर 18 सितंबर के प्रातःकाल चरण पादुका पूजन होना है। जिसमें सभी गोभक्त शामिल होकर पूजन करेंगे तथा स्वामी का गो सुरक्षा, गो संवर्धन एवं गो माता को राष्ट्रमाता के रूप में प्रतिष्ठापित करने के विषय पर ओजस्वी व्याख्यान को सुनकर गोमाता के प्रति अपना धर्म एवं कर्तव्य निभाने का प्रयास करें। तदोपरांत जगद्गुरु शंकराचार्य महाराज का आशीर्वचन होगा। स्वामी का म...