आगरा, नवम्बर 10 -- श्री गिरिराज जी सेवक मंडल परिवार की ओर से सोमवार को बल्केश्वर स्थित गोशाला प्रांगण में प्रथम सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत गो माता को छप्पन भोग अर्पित किए गए। भोग में विविध प्रकार की शाक-सब्जियां, दालें, मिष्ठान एवं पारंपरिक व्यंजन शामिल थे। श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में सभी सेवक सदस्यों ने एक स्वर में "जय श्री गिरिराज महाराज की" उद्घोषणा करते हुए गो माता की आरती और पूजन किया। शुभारंभ अजय गोयल, मनोज कुमार गर्ग, श्याम सुंदर महेश्वरी, पवन कुमार अग्रवाल, मनीष गोयल और नीरज अग्रवाल ने श्री गिरिराज जी एवं गो माता के पूजन से किया। इसके उपरांत सभी श्रद्धालुओं ने हरिनाम संकीर्तन के साथ गो सेवा करते हुए गो माता को साड़ी ओढ़ाई और भक्ति भाव से छप्पन भोग समर्पित किए। सभी ने यह संकल्प लिया कि आगामी 22 दिसंब...