उरई, नवम्बर 5 -- कुठौंद। ग्राम शंकरपुर में आयोजित बजरंग एवं दुर्गा कार्तिक पूर्णिमा मेले का आयोजन किया गया। इसमें दिन भर भक्तों का सिलसिला बना रहा। स्नान के बाद गौ-पूजन, दीपदान एवं दान-पुण्य करते दिखाई दिए। कुठौंद के साथ ग्रामीण क्षेत्रों से महिलाएं, बच्चे, बड़े़ बुजुर्ग सब मेला देखने के लिए पहुंचे। रात्रि में आयोजित रामलीला मंचन का आनंद लिया और भजन-कीर्तन के बीच वातावरण भक्तिमय बना रहा। भीड़ को देखते हुए मेले में सुरक्षा व्यवस्था के तहत पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...