गाजीपुर, दिसम्बर 6 -- गाजीपुर, संवाददाता। नंदबाब दुग्ध मिशन अन्तर्गत मुख्यमंत्री स्वदेशी गो-संवर्धन योजना में उच्च गुणवता और उत्पादकता वाली स्वदेशीय नस्ल की गायों को पालने लिए प्रोत्साहन राशि मिलेगी। इसमें उन्नत नस्ल की गिर, साहीवाल, थारपारकर, हरियाणा एवं गंगातीरी गाय के लिए निर्धारित प्रतिदिन की दूध उत्पादकता की प्रोत्साहन धनराशि देय है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी एके शाही ने बताया कि योजना में पशुपालक को अधिकतम दो गायों के लिए प्रोत्साहन धनराशि अनुमन्य है। यह योजना व्यक्तिगत लाभार्थी परक है। किसी भी समूह, , फर्म और संगठन को योजना के तहत आवेदन करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। आवेदन पत्र का प्रेषण गाय की अवधि की तिथि से 45 दिन के अन्दर करना होगा। बीमा होना अनिवार्य है। प्रोत्साहन धनराशि का भुगतान लाभार्थी के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम रो अ...