मुरादाबाद, जुलाई 2 -- रोटरी क्लब सेंट्रल ने दिव्य लोक आश्रम में गो ग्रीन अभियान के तहत बुधवार को 'एक प्लांट मां के नाम कार्यकम आयोजित किया। इसमें सदस्यों को नीम पौधे वितरित किए गए। इस दौरान सहायक गवर्नर आरटीएन रणवीर, डॉ. रवि गंगल, डॉ. गौरव, सीए हिमांशु, मनमोहन कत्याल, अनिल अरोड़ा, सौरभ टंडन, नीरज गुप्ता, सुरेश कोठीवाल और सचिव नितीश गर्ग आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...